मामूली विवाद में टैम्पो चालक को पीटा, मुकदमा

बस्ती। एक युवक ने मामूली विवाद को लेकर एक टैम्पो चालक को गाली गुप्ता देते हुए उसे मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरेापी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत खीरीघाट निवासी छोटू पुत्र फूलचन्द ने  पटेल चैराहा स्थिति एक टैम्पो चालक को मामूली कहा सुनी को लेकर रोक लिया और उसे गाली गुप्ता देते हुए लात घूसो से मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित राम विलास पुत्र वालेदीन निवासी घारीघाट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।