बस्ती। जिला बदर अपराधी के घर होने की सूचना पर पहुची रूधौली पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लायी और जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रूधौली थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी वीरू सिंह पुत्र गुरु देव सिंह, ग्राम शिव गुलाम सिंह नगर पंचायत रुधौली आदेशो का उल्लंघन करते हुए अपने घर पर ही रह रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उप निरीक्षक अवधेश राय, का0 चंद्रकेश प्रजापति एवं का0 चंद्रप्रकाश शुक्ला ने मौके पर पहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी। उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए मा0 न्यायालय भेजा गया है।
जिला बदर अपराधी मिला घर, गिरफ्तार
• विनोद मणि त्रिपाठी