बस्ती। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से नशीला पाउडर एवं अल्प्राजोलम गोली के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।
जनपद में अपराधियों पर अंकुश कसने के लिए पुलिस अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन गश्त करती है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को भी गश्त के दौरान एक व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचे जाने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस ने मुखबिर के इशारे में व्यक्ति को धर दबोचा और तलाशी में उसके पास से 265 ग्राम नशीला पाउडर व 10 गोली नशीला अल्प्राजोलम बरामद कर दिया। पूछताछ में उसकी पहचान मनोज कुमार पुत्र स्व0 साधू निवासी करमा बाजार थाना कोतवाली के रूप में की गयी। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
नशीला पाउडर व अल्प्राजोलम के साथ युवक गिरफ्तार